¡Sorpréndeme!

Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर राजभवन पहुंचे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी| ABP NEWS

2025-04-25 181 Dailymotion

HINDI NEWS - भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद का चुन-चुनकर हिसाब करने की चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है, 'कड़ी सजा मिलेंगे, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेंगे... ये हिंदुस्तान ही तय करेगा।' इसे पुलवामा के बाद हुए Surgical Strike और Air Strike वाले 'नए भारत' का रुख बताया गया। बहस में पाकिस्तान पर Lashkar और Hizbul जैसे आतंकी गुटों को खुली छूट देने और सेना की मिलीभगत का आरोप लगा। वहीं, पाकिस्तानी पक्ष ने इसे भारत की अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने और पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश बताया, अभिनंदन और कुलभूषण जाधव का भी जिक्र हुआ।